उपजिलाधिकारी ने किया बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण
लोक निर्माण विभाग को दो दिन मे सड़क मरम्मत किये जाने के निर्देश
रिपोर्ट- सोनू उनियाल
चमोली। जोशीमठ उपजिलाधिकारी ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। तथा लोक निर्माण विभाग को दो दिन के भीतर सड़क मरम्मत करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी ने बद्रीनाथ राष्टीय राजमार्गो का निरीक्षण कर सीमा सड़क संगठन को हेलंग के पास राजमार्ग के किनारे रखे मलवे को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही जोशीमठ बाईपास के पास सड़क मरम्मत के कार्य दो दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जगह जगह सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिससे इन दिनों जाम की स्थिति बन रही है। वही बद्रीनाथ बाईपास के पास सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा हैं। जिससे जोशीमठ मुख्य बाजार मे जाम लग रहा है। जाम लगने से स्थानीय लोगो तथा तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
“सीमा सड़क संगठन को राष्ट्रीय राजमार्ग हेलंग के पास सड़क किनारे रखे मलवे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए है। तथा लोक निर्माण विभाग को दो दिन के भीतर सड़क मरम्मत करने के निर्देश दिए गए है।”
कुमकुम जोशी
उपजिलाधिकारी जोशीमठ