Nikaay Chunaav: चमोली में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दिया गया दूसरा प्रशिक्षण

चमोली। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को पारदर्शिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए गुरुवार को पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ निर्वाचन सामग्री के बारे में विस्तार से बताया गया और पीठासीन और मतदान अधिकारियों को मतपेटी को खोलने और सील करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिकों से डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए प्रारूप-9 पर आवेदन भी लिए गए। पोलिंग बूथों के लिए रवानगी से पूर्व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिक डाक मतपत्र से अपना मतदान करेंगें।

ये भी पढ़ें 👉:38th National Games: खेल मंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की समीक्षा

जिले की 04 नगर पालिका परिषद और 06 नगर पंचायत में बनाए गए कुल 80 पोलिंग बूथों के लिए 23 रिजर्व पार्टी सहित 103 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है, जिसमें 412 कार्मिकों की तैनाती की गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय शामिल है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में मतदान कार्मिक द्वितीय के रूप में एक महिला कार्मिक की तैनाती की गई है। जो मतपत्रों के प्रभारी रहेंगी।