नगर पालिका अध्य्क्ष व सभासदों के प्रचार में कई गयी ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं
वार्ड 14,15, व 16 की जनता ने दिखाया उत्साह, नुक्कड़ सभाओं में जुटी भारी भीड़
डोईवाला – डोईवाला नगर पालिका में चुनावी सर गर्मी सातवें आसमान पर है। कॉंग्रेस बीजेपी व आम आदमी पार्टी के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतर चुके हैं।ओर चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
वहीं वार्ड 14,15 व 16 में कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनता ने भारी उत्साह दिखाते हुए भारी संख्या में सभाओं में प्रतिभाग किया। वार्ड 14 की कॉंग्रेस प्रत्याशी सुशीला सैनी द्वारा भी खते रोड पर चुनावी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इस दौरान वार्ड 14 की सभासद प्रत्याशी सुशीला सैनी ने कहा कि उन्हें कॉंग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। जिससे जनता का अपार समर्थन और प्यार उन्हें मिल रहा है। और क्षेत्र में जो काम रह गए हैं, वह जीतने के बाद उन्हें पूरा करेंगे।
वहीं वार्ड 15 के सभासद प्रत्याशी आरिफ़ अली के पक्ष में भी कुड़कवाला बस्ती में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमे कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला नगर पालिका में कॉंग्रेस को मौका दें, ताकि पूरा बोर्ड कॉंग्रेस का बन सके, ओर हर वार्ड में डोईवाला का विकास हो सके।
वहीं सभासद प्रत्याशी आरिफ अली ने कहा कि जनता ने जिस तरह उन पर विश्वास कर रही है, वह भी जीतने के बाद वार्ड 15 में विकास की नई इबारत लिखेंगे। साथ ही उन्होंने पूरे डोईवाला में कॉंग्रेस के पक्ष में वोट करने की भी अपील की।
वार्ड 16 में हुई नुक्कड़ सभा मे भी भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए, ओर कॉंग्रेस के पक्ष में वोट करने का आश्वासन दिया। वहीं कॉंग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कहा कि इस बार कोंग्रेस ने युवाओं को मौका दिया है, ओर कॉंग्रेस की पूरी युवा टीम क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाने का काम करेगी।
वार्ड 16 के सभासद प्रत्याशी मोइन खान ने कहा कि उनके भाई निवर्तमान सभासद है, ओर उनके द्वारा जनहित के अनेकों सरहानीय कार्य किये गए हैं, ओर अब उन्हें कॉंग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है, उनके भाई द्वारा किये कार्यों की वजह से जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है।
वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी सागर मनवाल ने भी जनता से अध्यक्ष व सभासद प्रताशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की है, अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि के रूप में अनेकों विकास कार्य किये गये हैं। उनके द्वारा हर गली मोहल्ले को चमकाने का काम किया गया है। ओर वह जीत कर डोईवाला को ओर सुंदर बनाने का काम करेंगे।
इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल, कांग्रेस नेता मुकेश प्रसाद, राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, वरिष्ठ नेता अब्दुल रज्जाक, करतार नेगी, अमित सैनी, शुभम काम्बोज, रंजीत सिंह, रहीश अहमद, साहिल अली आदि मौजूद रहे