Jaunsari Movie Mere Ganv ki Bat: जौनसारी फीचर फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ में जल्द दर्शकों को स्थानीय संस्कृति और विरासत की झलक देखने का मौका मिलेगा। यह फिल्म लगभग 150 मिनट की होगी।
देहरादून। उत्तराखंड में कुमाऊंनी, गढ़वाली भाषा में कई फिल्में बन चुकी हैं। कई बनने को तैयार हैं। वहीं जौनसारी बोली भाषा में भी पहली फीचर फिल्म बनने जा रही है। जिसका मुहूर्त शॉट विधिवत फटियो गांव में लिया गया। बता दें कि सुमिकल प्रॉडक्शन के बैनर तले बनने वाली पहली जौनसारी फीचर फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ का मुहूर्त जौनसार बावर के फटियो गांव में वरिष्ठ साहित्यकार एवं सुप्रसिद्ध रंगकर्मी स्वर्गीय रतन सिंह जौनसारी के जयंती के अवसर पर हुआ है।
‘मेरे गांव की बाट’ जौनसारी बोली भाषा में पहली फीचर फिल्म
यह एक ऐतिहासिक अवसर है जब जौनसार बावर के रीति रिवाज परंपरा एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित किसी फिल्म का निर्माण होने जा रहा है। फिल्म में सारे कलाकार स्थानीय है और स्थानीय भाषा को प्रमोट करने के लिए फिल्म लोकल लैंग्वेज में बनाई जा रही है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अभिनव चौहान, प्रियंका, श्रीचंद शर्मा आदि है ।
जौनसार बावर के कल्चर से होंगे रूबरू
इस फिल्म में जौनसार की संस्कृति, कला, रीति रिवाज का फिल्मांकन किया जाएगा। फिल्म के माध्यम से जौनसार बावर के कल्चर से लोगों को रूबरू कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईआरएस रतन रावत ने कहा है कि जौनसार बावर की लोक संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा विश्व विख्यात है इसको फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करना सराहनीय प्रयास है।
सुमिकल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है फिल्म
फिल्म के लेखक एवं निर्देशक अनुज जोशी ने कहा कि जौनसारी फिल्म मेरे गांव की बाट यह एक पारिवारिक कहानी है। उन्होंने कहा कि गढ़वाली, कुमाऊंनी में काफी फिल्में बनी हैं, लेकिन जौनसारी भाषा में काफी कम काम हुआ है। इसलिए जौनसारी भाषा में फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म में जौनसारी भाषा में ही गीत लिखे गए हैं।
ये भी पढ़ें ✍🏻:अभिनेता बलराज नेगी “घरजवैं” से बने थे गढ़वाली फिल्म के सुपरस्टार, जानें उनके बारे में सबकुछ
फिल्म लगभग 150 मिनट की होगी, यह फिल्म को दिल्ली, देहरादून, विकासनगर और हिमाचल के कुछ इलाकों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म सुमिकल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है।