Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला ने PM मोदी से की मुलाकात, सफर की दिखाई तस्वीरें और भेंट किया ये खास तोहफा 

Shubhanshu Shukla: : पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से मुलाकात कर उनकी तकनीकी उपलब्धियों की सराहना की और नई पीढ़ी को पृथ्वी से परे सपने देखने के लिए प्रेरित करने के लिए उनकी सराहना की।


PM Modi meet Shubhanshu Shukla:  भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात पीएम मोदी आवास पर हुई।

पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत

पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने शुभांशु से हाथ मिलाया, गले लगाया और पीठ थपथपाते हुए उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।

ये खास तोहफा किया भेंट 

मुलाकात के दौरान शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें और वह तिरंगा भेंट किया, जिसे वह अपनी ऐतिहासिक Axiom-4 मिशन के दौरान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर ले गए थे। यह तिरंगा भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान के नए युग का प्रतीक है।

पीएम ने की तकनीकी उपलब्धियों की सराहना

शुभांशु ने पीएम को अपनी अंतरिक्ष यात्रा से जुड़ी तस्वीरें दिखाते हुए अपने मिशन की चुनौतियों और रोमांच को साझा किया, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल क्रू के साथ ISS पर लंबे समय तक अलग-अलग ऑपरेशन में हिस्सा लिया और कई एक्सपेरिमेंट्स किए। वहीं प्रधानमंत्री मोदी इस प्रतीकात्मक उपहार से अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने शुभांशु शुक्ला की तकनीकी उपलब्धियों की सराहना की और नई पीढ़ी को पृथ्वी से परे सपने देखने के लिए प्रेरित करने के लिए उनकी सराहना की।

पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

वहीं पीएम मोदी ने भी मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा,”शुभांशु शुक्ला के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने अंतरिक्ष में उनके अनुभवों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति के साथ-साथ भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन सहित कई विषयों पर चर्चा की। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।”

एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा थे शुभांशु

बता दें कि भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था। तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों – पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ शुक्ला ने 18 दिवसीय मिशन के दौरान कई प्रयोग किए।

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। शुभांशु 16 जुलाई को मिशन समाप्त कर पृथ्वी पर लौटे थे और तबसे अमेरिका में रिहैबिलिटेशन में थे। वह 17 अगस्त की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया था।