उत्तराखंड। राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ों से लेकर मैदानों तक उपजी आपदा की स्थिति को देखते हुए चार धाम यात्रा को दो दिन के लिए रोक दिया गया है।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चस्तरीय बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों और वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए चारधाम यात्रा दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अन्य जगहों पर भी मौसम के अनुरूप ही यात्रा करें।