पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पेंशनर्स की सहूलियत के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो।
चमोली। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपेश्वर में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उनकी समस्याएं पूछते हुए सुझाव माँगे गये, साथ ही वेलफेयर एवं समस्याओं के शीघ्र निवारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस एवं पुलिस पेंशनर्स एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिनकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता में शामिल है। पेंशनर्स की सहूलियत के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो।
इन महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर हुई चर्चा
➡ पुलिस पेंशनर्स द्वारा भिन्न-भिन्न बिन्दुओं पर समस्यायें बतायी गयी, जिनको गम्भीरता पूर्वक सुना गया व संज्ञान लिया गया।
➡ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी पुलिस पेंशनर्स को पुलिस सीपीसी कैन्टीन का लाभ प्रदान करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया।
➡ सभी पेंशनर्स का प्रत्येक सप्ताह में पुलिस द्वारा कुशल-क्षेम पुछने हेतु बताया गया
➡ पुलिस पेंशनर्स को भरोसा दिलाया गया कि वे सभी पुलिस परिवार का अभिन्न अंग है जिनकी समस्याओं का यथाशीघ्र निवारण किया जाएगा साथ ही उनके वेलफेयर को भी सर्वोपरि रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: DM ने हेमकुंड यात्रा मार्ग पर निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह व प्रधान लिपिक मौजूद रहे।
गढ़ कौथिग: दूसरे दिन लोक गायक सौरभ मैठाणी के गीतों पर जमकर झूमे दर्शक