SSP अजय सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

White Color Crime करने वाले अपराधियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई
 माह अगस्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 पुलिस कर्मियों को सम्मानित स्ट्रीट क्राइम्स पर रहे फोकस,

नारकोटिक्स एक्ट में नशा तस्करों की संपत्ति के ज़ब्तीकरण कि की जाये ठोस कार्यवाही, सभी नशा तस्करों की खोली जाये हिस्ट्री शीट,

White color Criminals व नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जाएगी ठोस कार्यवाही,

 पुलिस जवानों का वेलफेयर रहेगी प्राथमिकता, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रत्येक माह किया जाएगा सम्मानित:- एसएसपी देहरादून


गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन में जनपद देहरादून के रिटायर्ड पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा पुलिस पेंशनर्स से उनके स्वास्थ्य व उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान पुलिस पेंशनर्स द्वारा महोदय को अपनी समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया, जिसका संज्ञान लेते हुए महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उनके निस्तारण के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए। पेंशनर्स के साथ बैठक के दौरान महोदय द्वारा उनसे अपेक्षा की कि भविष्य में भी उनके द्वारा पुलिस विभाग को अपने अनुभवों से मार्गदर्शित किया जाता रहेगा।
तत्पश्चात पुलिस लाइन में पुलिस कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया, सैनिक सम्मेलन के दौरान महोदय द्वारा सभी थानों व शाखाओं से आये पुलिस कर्मियों से उनके समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उपस्थित पुलिस कर्मियों से वार्तालाप करते हुए महोदय द्वारा बताया गया कि जवानों का वेलफेयर के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे साथ ही अच्छी पुलिसिंग करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रत्येक माह मैन ऑफ़ द मंथ के पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिससे उनके मनोबल को बढ़ाया जा सके। उनकी प्राथमिकता जवानों के बीच अच्छी पुलिसिंग के लिए एक ऐसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है, जिसमें प्रत्येक पुलिस कर्मी अपराध मुक्त समाज की स्थापना में अपना 100% योगदान दे।

8वां दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आज से दून में जुटेंगे फिल्मी हस्तियां

आयोजित सैनिक सम्मेलन के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा माह अगस्त में विभिन्न थानों व शाखाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।