खबरदार! धर्म के नाम पर अफवाह फैलाई तो कसेगा पुलिस का शिकंजा..संदेश के साथ SSP की बड़ी चेतावनी

देहरादून। आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरीके के वीडियो वायरल होते हैं और कई बार गलत जानकारी के साथ शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं जिस पर अब कार्रवाई करने के लिए पुलिस सख्त नजर आ रही है इसके साथ साथ अफवाहों पर ध्यान न देने का संदेश भी पुलिस पहुंचा रही है ।

माहौल खराब करने वालों पर पुलिस कसेगी नकेल 

इसको लेकर देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि कुछ समय से ऐसा देखने में आया है कि किसी धर्म पर आधारित कोई प्रकरण आता है तो लोग धार्मिक रूप से आवेश में आकर प्रतिक्रिया देते है, तो उनसे यही अपील है कि अगर कोई ऐसा मामला आता है तो पुलिस अपना काम कर रही है। पूर्व में भी जो मामले हुए उसपर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।

 

उन्होंने कहा कि सही सच्चाई जानने के लिए कम से कम पुलिस को 10 से 15 घंटे लगते हैं लेकिन कुछ शरारती तत्व इसे उभर रहे हैं जो लोगों को उकसाने का काम करते है, गलत खबरों का प्रचार प्रसार करते हैं ।

संदेश के साथ चेतावनी 

एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो किसी भी मामले में धार्मिक भावनाओं से खेलने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते है। एलआईयू और इंटेलिजेंस की टीम नजर बनाए हुए हैं । तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानून का शिकंजा कसा जाएगा ।