कर्णप्रयाग। छात्र संघ चुनाव में हो रही देरी के चलते छात्र छात्राओं में काफी रोश और गुस्सा है !! छात्र संघ अध्यक्ष कर्णप्रयाग प्रीतम सिंह ने बताया कि आमतौर पर चुनाव प्रवेश प्रक्रिया के बाद 45 दिनों के भीतर होते हैं, लेकिन इस बार जून से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी और लगभग 5 वां माह भी समाप्त होने को है और अभी तक सरकार छात्र संघ चुनावों को लेकर कोई एक्शन मूड़ में नहीं है।
साथ ही समय पर चुनाव न होने और जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथियां जारी नहीं होती है तो सभी छात्र संगठन आपस में मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। साथ ही छात्र छात्राओं के मध्य चुनाव को लेकर काफी उत्साह भी है ।