Sunetra Pawar: अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गईं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोकभवन में सुनेत्रा को शपथ दिलाई। शरद पवार इस समारोह में नहीं पहुंचे।
महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने शनिवार को मुंबई स्थित लोक भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। वह राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं।
इससे पहले महाराष्ट्र विधानभवन में हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना गया। उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सुनेत्रा पवार ने अपनी राज्यसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ-साथ फडणवीस मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य, राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे तथा सुनेत्रा पवार के छोटे पुत्र जय पवार भी उपस्थित थे। लेकिन शरद पवार इस समारोह में नहीं पहुंचे।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री ने कहा, सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं, वह इस जिम्मेदारी को संभालने वाली पहली महिला हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए अथक प्रयास करेंगी और स्वर्गीय अजितदादा पवार के विजन को पूरा करेंगी।
सीएम धामी ने दी बधाई
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में धामी ने कहा है कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कुशल नेतृत्व में आप महाराष्ट्र की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी । आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनंत मंगलकामनाएं हैं।
