Surya Quest Motorcycle Expedition: देहरादून से लद्दाख तक भारतीय सेना ने शुरू किया सूर्या क्वेस्ट मोटरसाइकिल अभियान, ये है मकसद 

Surya Quest Motorcycle Expedition: देहरादून से भारतीय सेना ने रॉयल एनफील्ड के सहयोग से सूर्या क्वेस्ट मोटरसाइकिल अभियान का भव्य आगाज़ किया, जिसका फ्लैग ऑफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी-इन-सी, सुर्या कमांड ने किया।

10 सैन्य और 14 नागरिक राइडर्स का यह दल शिमला और सुमडो की घाटियों से होते हुए लेह तक का सफर तय करेगा, जो साहस, सौहार्द्र और एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ रहा है।

इस अभियान का उद्देश्य रोमांच और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ युवाओं में धैर्य, टीमवर्क और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना है। समारोह में मेजर जनरल नवीन महाजन सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जेसीओ और सैनिक भी मौजूद रहे।