चमोली जिले में टीबी (क्षय) रोग के मामलों का पता लगाने, निदान में देरी को कम करने और विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले समूह में उपचार के परिणाम में सुधार करने के लिए टीवी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें 👉:अब नहीं रहे सबको हंसाने वाले प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घन्ना भाई, सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की 100 दिनों तक चलने वाले इस महा अभियान में अब तक 19000 से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें 👉:Chamoli: सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर एनआईसी ने आयोजित की गई साइबर सुरक्षा कार्याशाला
तपेदिक रोग जांच के तहत पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के द्वारा अभी तक 583 चेस्ट एक्स-रे किया गया है।और संभावित 835 मरीजों के बलगम का सैंपल लेकर सी0बी0 नॉट टेस्ट के लिए बेजे गए हैं। जांचों में अभी तक 54 नए पेशेंट मिले हैं जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।
अभियान के तहत आयोजित शिविर में आमजनों को तपेदिक रोग के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक किया जा रहा है। उन्हें टीवी रोग के मिथक एवं पोषण के बारे में भी जानकारी दी गई।