टिहरी: चंबा के पास भारी भूस्खलन होने से तीन की मौत,मलबे में दबी कई गाड़ियां

नई टिहरी। जनपद के चंबा के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन होने से तीन की मौत हो गई है ।

बता दें कि चंबा थाना के पास टैक्सी स्टैंड के ऊपर का पहाड़ अचानक से नीचे खड़े वाहनों पर आ गिरा। पहाड़ से भारी मलबे के नीचे कई वाहन दब गए। वहीं मलबे के नीचे कंडीसौड़ निवासी सुमन खंडूड़ी की कार भी दब गई। जिसमें सुमन की पत्नी पूनम खंडूड़ी 31, सुमन की दीदी सरस्वती खंडूड़ी 42 और सुमन का चार महीने का बच्चा बैठे थे। ये तीनों भी इसकी चपेट में आ गए।  मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मलबे से तीनों के शव बरामद कर लिए है। जहां से तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।