Tharali: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने शनिवार को रुद्रप्रयाग और चमोली के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया है। इस दौरान आपदा प्रभावितों को पूरी मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने रेस्क्यू से जुड़े अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा राहत बचाव कार्यों में किए सहयोग की प्रशंसा करते हुए सभी प्रभावितों के लिए खाना-पीना, दवाई, आश्रय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रदेशाध्यक्ष ने रुद्रप्रयाग जनपद के बासुकेदार, अगस्तमुनि और चमोली के चेपड़ो ,देवाल, थराली आदि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने जान माल की हानि सहने वाले पीड़ितों एवं प्रभावितों से बातचीत की। उनका हौसला बढ़ाते हुए, विश्वास दिलाया कि सरकार और संगठन उनके साथ पूरी तरह खड़ा है।
थराली में आपदाग्रस्त मोपाटा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने देवाल विकासखण्ड के आपदाग्रस्त मोपाटा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद चेपडो पहुंचकर उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ थराली विधायक भूपालराम टम्टा भी मौजूद रहे ।
राज्यसभा सांसद ने थराली तहसील सभागार में दैवीय आपदा में राहत कार्यो की विभागवार अधिकारियों से जानकारी लेते हुए बंद सड़कों को खुलवाने,आवासीय मकानों,दुकानों को हुए नुकसान के लिए क्षति का आंकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्र में विद्युत, पेयजल आपूर्ति दुरस्त करने के साथ ही दूरस्थ गांवों में रसद आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने के निर्देश सम्बंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए ।