साल 2002 का वो दौर..जब बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4 फिल्में ही सफल हुई

हिंदी सिनेमा जगत में हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं। जिनमें से कुछ सफल नहीं हो पाती तो कुछ लोगों को हमेशा के लिए याद रह जाती हैं। ऐसे ही आज से ठीक 21 साल पहले दर्जनों हिंदी फिल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन इनमें सिर्फ चार फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाई थीं। इसके साथ ही ये वो साल था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक नया सुपरस्टार मिला था।

बॉक्स ऑफिस पर साल 2002 सिर्फ चार फिल्में ही हिट हुई

बता दें कि साल 2002 सिर्फ चार फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर चल पाई थीं। एक फिल्म का बजट तो 2 करोड़ रुपये से भी कम था। इस लिस्ट में ‘राज’, ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’, ‘साथिया’ और ‘देवदास’ नाम शामिल हैं। इन चार फिल्मों के अलावा बाकी सभी फिल्में डिजास्टर, फ्लॉप या फिर एवरेज साबित हुई थी। लेकिन लागत से कई गुना ज्यादा कमाई के मामले में ‘राज’ सभी फिल्मों पर भारी पड़ी थी।

सुपरहिट हुई थी शाहरुख खान की फिल्म देवदास

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘देवदास’ में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सितारों ने अहम किरदार अदा किए थे। रिलीज होते ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। 44 करोड़ रुपये के बजट में बनी देवदास ने 99 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला था। फिल्म ही नहीं, इसका एक-एक गाना भी सुपरहिट हुआ था।

साल के आखिर में रिलीज हुई थी ‘साथिया’

वहीं साल 2002 के आखिर में रिलीज हुई ‘साथिया’ ने खूब पैसे बटोरे थे। इसमें विवेक ओबेरॉय के साथ रानी मुखर्जी की जोड़ी नजर आई थी। ये एक लव स्टोरी फिल्म में विवेक और रानी की केमिस्ट्री पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया था। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 7.50 करोड़ रुपये खर्च किए और इसकी कमाई 29 करोड़ रुपये हुई थी।

‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ का बजट था सिर्फ 1.50 करोड़

2002 में ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। इसमें मनीषा कोइराला और रणवीर शौरी ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं, आदित्य सील इस फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आए थे। दिलचस्प वाली बात ये है कि ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ का बजट सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये था। फिल्म ने दुनियाभर में 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करके इतिहास रच डाला था।

हॉरर ‘राज’ सभी फिल्मों पर पड़ी थी भारी

वहीं विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी डिनो मोरिया और बिपाशा बसु की हॉरर ‘राज’ सभी फिल्मों पर भारी पड़ी थी। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने सिर्फ सवा 5 करोड़ रुपये खर्च किए थे लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म ने 36.25 करोड़ रुपये का तगड़ा बिजनेस कर डाला था।