लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल कर्मी को रौंदकर भागा कार सवार, देखिए video

कार सवार वीवीआईपी लाइन बंद होने पर दूसरी लाइन से भगाकर ले जा रहा था गाड़ी तो टोल कर्मी ने किया रोकने का प्रयास। कार टोल कर्मी के पैरों को रौंद कर भागी।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

डोईवाला । लच्छी वाला टोल प्लाजा पर कार सवार ने टोल कर्मी को मारी जोरदार टक्कर। टोल कर्मी हुआ घायल।डोईवाला का स्थानीय निवासी है टोल कर्मी अजय।

कार सवार व्यक्ति वीवीआईपी लाइन बंद होने पर दूसरी लाइन से भगाकर ले जा रहा था गाड़ी तो टोल कर्मी ने किया रोकने का प्रयास। कार टोल कर्मी के पैरों को रौंद कर भागी।

ये भी पढ़ें: चमोली में 1400 से अधिक निरक्षर बने साक्षर

टोल मैनेजर की शिकायत पर डोईवाला कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच।