Badrinath dham: शीतकाल के लिए 17 नवंबर को बंद होंगे बद्री विशाल के कपाट, चारों धामों की डेट तय..

उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है। 2 नवंबर को गंगोत्री धाम, 3 नवंबर को केदारनाथ और यमुनोत्री धाम, तो वहीं 17 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।


बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा की गई।

17 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट 

बदरीनाथ धाम में पौराणिक काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार हर साल कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर घोषित की जाती है। बदरीनाथ के मुख्य पुजारी (रावल) अमरनाथ नंबूदरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्यगण, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी की उपस्थिति में बदरीनाथ के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट पंचांगगणना कर कपाट बंद होने की तिथि तय की। बताया कि 17 नवंबर को रात 9 बजकर सात मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।

ये भी पढ़ें 👉:Gangotri Dham: शीतकाल के लिए दो नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट

20 नवंबर को मदमहेश्वर और चार नवंबर को तुंगनाथ के कपाट बंद 

वहीं भगवान मदमहेश्वर के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बन्द हो जाएंगे। इसी के साथ भगवान मदमहेश्वर की डोली 21 को रांसी 22 को गिरिया 23 को गद्दी स्थल ऊखीमठ पहुंचेगी। वहीं चार नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होंगे।