चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट हुए शीतकाल के लिए बंद

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। भगवान रुद्रनाथ की जयकारों के साथ उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई। वहींं 24 अक्टूबर को दशहरा के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने के शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी।


The doors of Fourth Kedar Rudranath are closed for winter.

Chamoli: बुधवार को उच्च हिमालय में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट विधि विधान से सुबह 8:00 बजे शीतकाल के लिए बंद किए गए। मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर ललित नारायण मिश्र ने भी रुद्रनाथ मंदिर में पहुंचकर भगवान रुद्रनाथ के दर्शन किए।

ये भी पढ़ें उत्तराखंड में अब ऐसे होंगे स्कूलों में Exam, जानिए पूरा शेड्यूल

24 को होगी बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की घोषणा

वहींं 24 अक्तूबर को दशहरा के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने के शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी। जबकि 15 नवंबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे। गंगोत्री मंदिर समिति ने 14 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने की तिथि तय कर दी है।

राजभवन में एआई और रोबोटिक्स पर हुआ कार्यशाला का आयोजन