Good News: सरकार ने 200 रुपये सस्ता कर दिया गैस सिलेंडर

रक्षाबंधन से पहले आम आदमी को बड़ी राहत

200 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए की बचत

मोदी कैबिनेट में लिया गया फैसला

महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए खुशखबरी है। रक्षाबंधन के पर्व से पहले केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने की घोषणा कर दी है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए की बचत

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। लेकिन रेट कम होने से उन्हें भी फायदा होगा। यानी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये प्रति सिलेंडर की बचत होगी।

75 लाख नए गैस कनेक्शन

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

 

 अब करोड़ों उपभोक्‍ताओं को सीधी राहत मिलेगी

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है। इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपए होगी, जो अभी 1,103 रुपए है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपए में मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से 33 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

 

सालभर में मिलते हैं 12 सिलेंडर

केंद्र सरकार ने देशभर में साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लाभार्थी एक साल में कुल 12 सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं। सरकारी योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को फ्री में रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा मिलती है।