मोटर रोड के लिए पदयात्रा कर रहे डुमक के युवाओं का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

वही डुमक गांव में क्रमिक धरना आज भी जारी रहा। धरने में बैठने वालों में बलवीर सिंह गंगा सिंह कमला देवी बसंती देवी गोदावरी देवी विमला देवी आदि महिलाएं धरने पर बैठी।


रिपोर्ट- सोनू उनियाल

1 जनवरी से वज़ीर मंदिर डुमक से मोटर मार्ग सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री सड़क योजना का काम शुरू करने को लेकर पद यात्रा कर रहे युवाओं का कल्प क्षेत्र उर्गम घाटी के वांसा गांव, गीरा, देवग्राम, भरकी, भेंटा, पिलखी ग्वाणा, अरोसी,सलना,ल्यांरी थैणा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान भेंटा गांव की बैठक में कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि सरकार को दो दूरस्त ग्रामीण क्षेत्र का विशेष ध्यान देना चाहिए, यह हमारे क्षेत्र की एक लंबे समय की मांग है 1960 -65 के दशक से घिघराण उर्गम विष्णु प्रयाग मोटर मार्ग की मांग जनता करती रही है और अब समय आ गया है कि हम सब लोग मिलकर के इस मांग को पुरजोर ढंग से उठाएं। बताया कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री घोषणा में उर्गम से थैग तक मोटर मार्ग की मांग को सम्मिलित किया गया था किंतु सरकार ने इस बात से मना कर दिया है कि यहां कोई राजस्व गांव नहीं जुड़ रहा है ।कहा कि क्षेत्र की विषम भौगोलिक स्थिति और यातायात को एक वैकल्पिक मार्ग देने के लिए यह सड़क आवश्यक है।

कहा कि सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग के बारे में सरकार चाहे तो जनमत संग्रह कर ले की कहां से होकर जाना है लगभग 100 से अधिक गांव इस पक्ष में है कि यह सड़क स्यूंण से डुमक कलगोठ होकर बननी चाहिए, तो जनता की मांग को सरकार क्यों ठुकरा रही है यह चिंता का विषय है। कहा कि लोगों का जो आंदोलन चल रहा है हम इसको पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

मेला कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि 18 जनवरी को होने वाले विशाल प्रदर्शन में गांव के लोग भी भाग लेंगे। प्रधान संघ के अध्यक्ष जोशीमठ अनूप नेगी ने कहा कि सड़क किसी भी गांव की जीवन रेखा है और उसको बनना आवश्यक है डुमक कलगोठ हमारे क्षेत्र के सामरिक दृष्टि से ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के गांव हैं। इन गांव में सड़क बना नितांत आवश्यक है। कहा कि पूरे क्षेत्र में सड़क नेटवर्क जुड़ गया है किंतु डुमक गांव छूट गया है। इस गांव को भी सड़क मार्ग से जोड़ा जाना चाहिए। पिलखी गांव में भूतपूर्व सूबेदार भोला सिंह नेगी ने कहा कि डुमक गांव वजीर देवता के नाम से भी प्रसिद्ध है और यहां सड़क अवश्य बनी चाहिये व कहा कि हमारे गांव की तरफ से पूरा समर्थन है और हम लोग आंदोलन में सहयोग करगे।

इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक नंदा सिंह नेगी ने सभी यात्रियों का स्वागत करते हुए गांव की तरफ से नैतिक समर्थन देने की बात कही पद यात्रा दल के लोगों का ग्वाणा अरोसी गांव में भव्य रूप से स्वागत किया गया। यहां पर महिला मंगल अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि मोटर रोड अवश्य बनना चाहिए इसके लिए हमारा सहयोग डुमक गांव वालों के साथ रहेगा।

पीएमजीएवाई के अधिकारीयों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को हो रही परेशानी 

पदयात्रा में सम्मिलित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पूर्व प्रधान बहादुर सिंह रावत ने कहा कि सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग के आंदोलन में हमारा पूरा सहयोग है और हम पदयात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं। हमारे गांव से भी होकर पदयात्रा जाएगी कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य देख रहे लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएवाई के अधिकारी लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं और उनकी घोर लापरवाही के कारण लोगों को यह कठिनाई हो रही है। कहा कि लोग लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं वहीं आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

डुमक गांव में क्रमिक धरना आज भी जारी रहा

आंदोलन को समर्थन देने वाले संगठनों में ग्राम संगठन वांसा,गीरा, ग्राम पंचायत देवग्राम, ग्राम पंचायत भर्की, महिला मंगल दल युवक मंगल दल भेटा ग्राम पंचायत बेटा भेंटा युवक मंगल दल महिला मंगल दल पिलखी, ग्वाणा अरोसी सलना ग्राम पंचायत ल्यांरी थैणा गांव का समर्थन प्राप्त हुआ है, वैठको में टैक्सी यूनियन जोशीमठ के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता बलवीर सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच अध्यक्ष जोशीमठ प्रकाश पंवार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता पंवार ल्यांरी थैणा, सरपंच गुडवीर सिंह युवक मंगल दल अध्यक्ष अरोसी किशन सिंह नेगी, महिला मंगल का अध्यक्ष आशा नेगी भरत सिंह नेगी, दीपा देवी भागीरथी देवी, सरस्वती देवी, रोशनी देवी, भेंटा महिला मंगल अध्यक्ष कुसुम देवी गीता देवी विनीता कंडवाल संगीता देवी हेमलता देवी ग्राम प्रधान भेंटा अमर सिंह नेगी धर्म सिंह गुड्डी चौहान आदि लोगों ने आंदोलन का समर्थन किया और कार्यक्रम में अपनी बात रखी। वही डुमक गांव में क्रमिक धरना आज भी जारी रहा। धरने में बैठने वालों में बलवीर सिंह गंगा सिंह कमला देवी बसंती देवी गोदावरी देवी विमला देवी आदि महिलाएं धरने पर बैठी।

ये भी पढ़ें: चमोली के काश्तकारों को मछली बीज उत्पादन के लिए आत्मनिर्भर बना रहा मत्स्य विभाग

आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि 5 जनवरी को जिलाधिकारी चमोली का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर 2023 से धरना कार्यक्रम चल रहा है अभी तक जिला प्रशासन से कोई भी अधिकारी कर्मचारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है। जिसको लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।