गर्मियों की शुरुआत के साथ ही अल्मोड़ा जिले में पेयजल संकट गहराने लगा है। वहीं भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के पैतृक गांव खूंट में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है। गांव में लगे नलों में पानी नहीं आने से ग्रामीणों को आधा से एक किलोमीटर दूर स्थित जलस्रोत से पानी भरकर लाना पड़ रहा है।
गहराया पानी का संकट
ग्रामीणों को दिनभर पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। गांव के पास स्थित जलस्रोत पर बड़ी संख्या में लोग पानी भरने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि दिन भर के लिए पानी ढोने में तीन से चार घंटे लग जाते हैं। जबकि गर्मी बढ़ने पर नौले का जलस्तर घट जाता है, जिससे समस्या और बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें 👉:यहां बोल्डर के नीचे दबने से जेसीबी चालक की हुई मौत
युवाओं का कहना है कि पानी लाने में समय लगने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।