Uttarakhand Cabinet: लोकसभा चुनाव के बाद हुई धामी कैबिनेट की पहली बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून।लोकसभा चुनाव के बाद धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शनिवार को राज्य सचिवालय में हुई। बैठक में 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी। धामी कैबिनेट ने उत्तराखंड एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण विधेयक 2024 को मंजूरी दे दी है।

 ये रहे बैठक के मुख्य बिंद

  • विद्युत सुरक्षा विभाग के तहत 80 नए पदों को मिली मंजूरी, अभी तक विभाग में 65 पद थे।
  • उत्तराखंड एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण विधायक, 2024 को मिली मंजूरी। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में परिवहन सुविधा की दुरुस्त करने के लिए प्राधिकरण काम करेगा।
  • वित्त विभाग के अधिकारियों को प्रमोशन के बाद अलग-अलग चरणों में ट्रेनिंग दी जाएगी,ताकि नई टेक्नोलॉजी और नए नियम की जानकारी दी जा सके।
  • राज्य सरकार के कर्मचारियों को बैंक के जरिए एक्सीडेंटल बेनिफिट दिया जाएगा। इसके लिए सरकार बैंकों के साथ एमओयू करेगा। प्रदेश में करीब डेढ़ लाख कर्मचारी है।
  • पर्यटन नीति- 2018 में संशोधन को मंजूरी.
  • महासू देवता मंदिर के डेवलपमेंट के दौरान प्रभावित होने वाले परिवारों के लिए नीति बनाई है। जिस पर मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इस डेवलपमेंट से करीब 26 परिवार प्रभावित हो रहे हैं।
  • सहकारी समिति से सभापति और सदस्यों के लिए 33 फीसदी महिला पद आरक्षण को मिली मंजूरी।
  • देहरादून में खाद्य विश्लेषण शाला के लिए 13 पदों को मंजूरी।
  • खाद्य पदार्थों की जांच के लिए मोबाइल वैन में 8 पदों को मंजूरी।
  • आवास विभाग के तहत तमाम प्राधिकरणों में मिनिस्ट्रियल संवर्ग के लिए कोई नियमावली न होने के चलते अब कार्मिक विभाग की नियमावली को अडॉप्ट करेगा आवास विभाग।

ये भी पढ़ें 👉:CM धामी ने आदि कैलाश पर किया योग, विश्वभर के शिवभक्तों को दिया शिवधाम दर्शन का न्योता

  • न्याय विभाग के तहत आयोजित परिवार न्यायालय का क्षेत्रीय सम्मेलन में व्यय धनराशि को मंजूरी।
  • चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में 3 कनिष्क सहायक के पद है। जिसके लिए एक सम्मिलियन नियमावली बनाई गई है। जिसपर मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी।

Guldar attack: झाड़ियों में छुपे गुलदार पर युवक ने बरसाए पत्थर, आक्रोशित गुलदार ने मारा झपटा, फिर ऐसे बची जान..देखिए video