OMG! यह भांग की शौकीन हुई भेड़ें,100 किलो कर गई चट, फिर हुआ ये..

सुनती नहीं किसी की, ‘भूख’ शोर बहुत करती है….अक्सर इंसान से लेकर जानवर तक, जब कोई भूखा हो, उसे हदें पार करते हुए देखा गया है। जी हां, अब ऐसा ही कुछ देखा गया है ग्रीस में। यहां एक भूखी भेड़ों के झुंड ने घास समझ कर भांग खा ली और फिर उसके बाद जैसा उन्होंने व्यवहार किया। उससे शहर भर के लोग हैरत में पड़ गए हैं।

ग्रीस में भीषण बाढ़ से जानवर तक प्रभावित

दरअसल ग्रीस में भीषण बाढ़ आई हुई है। इंसान से लेकर जानवर तक सभी इस बाढ़ से प्रभावित हैं। अब ऐसे में भूख से परेशान भेड़ों के एक झुंड ने भांग की फसल चट करने का मामला सामना आया है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीस के अल्मिरोस शहर में अपनी भूख से बदहवास भेड़ों के झुंड ने औषधीय भांग का उत्पादन करने वाले एक ग्रीनहाउस पर हमला बोला और उसके एक बड़े हिस्से को चर लिया। जिसके बाद भेड़ों ने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया।

100 किलो भांग चट कर गई भेड़े

TheNewspaper.gr वेबसाइट के मुताबिक अल्मिरोस शहर के पास स्थित ग्रीनहाउस में 100 किलोग्राम भांग चर जाने वाला भेड़ों का ये झुंड पूर्व में मध्य ग्रीस में थिसली के बाढ़ वाले मैदानों में भोजन की तलाश करता हुआ देखा गया था। भेड़ों द्वारा फसल की इस लूट ने फसल के मालिक को हैरत में डाल दिया है।

भेड़ों की इस हरकत पर हंसे या फिर रोए

वेबसाइट को अपनी आपबीती बताते हुए किसान ने कहा है कि पूर्व में लू के चलते हमारा उत्पादन प्रभावित हुआ था। इसके बाद डैनियल तूफान के बाद आई बाढ़ ने फसल को नुकसान पहुंचाया। किसान के मुताबिक अभी हम संभल भी नहीं पाए थे कि भूखी भेड़ों का ये झुंड ग्रीनहाउस में घुस गया और जो बचा था उसे खा लिया। उसने कहा है कि घटना के बाद उसे ये समझ में नहीं आ रहा है कि वो भेड़ों की इस हरकत पर हंसे या फिर रोए।

 भांग खाने के बाद अजीबोगरीब हरकतें

किसान के मुताबिक ग्रीनहाउस में आकर भेड़ों ने करीब 100 किलो भांग की फसल को चट कर लिया है। भांग खाने का असर भेड़ों के इस पूरे झुंड पर हुआ है। जिसे इस झुंड के चरवाहे ने भी महसूस किया लेकिन वो ये समझ नहीं पा रहा है कि झुंड में मौजूद भेड़ें अगर अजीबोगरीब हरकतें कर रही हैं। तो उसकी वजह भांग ही है।

छवि

बकरियों से ऊंची छलांग लगा रही थीं भेड़ें

चरवाहे के मुताबिक भांग खाने के बाद भेड़ों बहुत ज्यादा ‘खुश’ हैं। इन्हें मस्ती करते हुए देखा जा रहा है। इन्हें अपने चारों ओर सभी चीजें सुन्दर लग रही हैं। वहीं अगर भांग की फसल के मालिक की बातों पर यकीन करें तो मामले के बाद भेड़ें, बकरियों से ऊंची छलांग लगा रही थीं जोकि भेड़ों के स्वाभाव के विपरीत और बहुत कम ही देखने को मिलता है। जोकि भेड़ों के स्वाभाव के विपरीत और बहुत कम ही देखने को मिलता है।

ताज़ी घास समझ कर खाई भांग

भले ही TheNewspaper.gr कह रहा हो कि भेड़ों ने 100 किलो की फसल को चट किया. ग्रीस से जुड़ी कई वेबसाइट्स ऐसी भी हैं जिनका ये दावा है कि भेड़ों ने 300 किलो के आसपास भांग की फसल, ताज़ी घास समझ कर खाई है।