शांत, सुंदर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है उत्तराखंड का ये गांव

रिपोर्ट – अंकित भंडारी

उत्तराखंड के चमोली जिले के ज्योर्तिमठ ब्लॉक में स्थित डुमक गांव प्रकृति की गोद में बसा एक खूबसूरत गांव है। यहाँ की हरियाली, शुद्ध हवा और पारंपरिक लोक संस्कृति आज भी जीवित है। यह गांव अपने धार्मिक स्थलों और मेलों के लिए भी प्रसिद्ध है।

यहाँ पर ज्येष्ठ भाई भगवान बजीर का मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। गांव के लोग मेहनती, सरल और मेहमाननवाज़ हैं।

अगर आप कभी चमोली आएँ तो इस शांत और आत्मिक ऊर्जा से भरे गांव की यात्रा ज़रूर करें। गांव की मिट्टी में अपनापन है, जो शहरों में नहीं मिलता ।