कांग्रेस ने हाथीबडकला चौक से गांधी पार्क तक अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा निकाली। इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, कांग्रेसजनों द्वारा अंकिता प्रकरण में शामिल वीआईपी तथा रिसॉर्ट में तोड़फोड करवाने वालों की जांच कराए जाने की मांग भी की गई।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर प्रदेशभर की सभी जिला, महानगर, ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटियों की ओर से आज 17 जनवरी को दिवंगत अंकिता भंडारी को समर्पित तीन दिवसीय ‘अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा’ का आगाज हो चुका है। कांग्रेस ने हाथीबडकला चौक से गांधी पार्क तक अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा निकाली। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
वीआईपी तथा रिसॉर्ट में तोड़फोड करवाने वालों की जांच कराए जाने की मांग
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि दिवंगत अंकिता भंडारी के पिता द्वारा राज्य सरकार को लिखे पत्र में अंकिता प्रकरण में शामिल वीआईपी तथा रिसॉर्ट में तोड़फोड़ करवाने वालों का नाम उजागर करने के बावजूद,‘बेटी बचाओ-बेटी बचाओं’ का नारा बुलंद करने वाली राज्य सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, कांग्रेसजनों द्वारा अंकिता प्रकरण में शामिल वीआईपी तथा रिसॉर्ट में तोड़फोड करवाने वालों की जांच कराए जाने की मांग भी की गई।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेरोजगारी एक साल में 3.5 प्रतिशत घटी….
कांग्रेस के नेताओं का कहना है इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर विधायकगणों, पूर्व विधायक एवं विधानसभा प्रत्याशी 2022, एआईसीसी सदस्यों, पीसीसी सदस्यों, अनुषांगिक संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के अध्यक्षगणों से भी आग्रह किया गया था कि वे अपने-अपने जिला, महानगर, ब्लाक एवं नगर में निकली गई इस यात्रा में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।