जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 60 घंटे में एक के बाद एक लगातार तीन आतंकी घटनाएं हुई हैं। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए। तीनों घटनाओं में 5 जवानों समेत कुल 48 लोग घायल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीन आतंकी हमले हुए हैं। डोडा और कठुआ इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों इलाकों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कठुआ में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है। इससे पहले एक आतंकी मारा गया था। वहीं इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान भी शहीद हो गया है। आतंकियों के मंसूबे देखते हुए पिछले 72 घंटो के भीतर हुए तीन हमलों के बाद राजौरी पुंछ में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं।
तलाशी अभियान जारी
पुंछ में जम्मू कश्मीर पुलिस एसओजी और अन्य सुरक्षाबलों की तरफ से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुंछ समेत मेंढर और अन्य हिस्सों से सर्च की जा रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक ऑपरेशन बंद नहीं किया गया है, मारे गए दोनों आतंकी नए घुसपैठ करने वाले समूह का हिस्सा थे। क्षेत्र में और आतंकवादियों की मौजूदगी से इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रेनेड, आईईडी, एम4-कार्बाइन, अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद हुए हैं। भद्रवाह के चत्तरगाला में ऑपरेशन जारी है।
जम्मू संभाग में तीन दिन में तीन आतंकी वारदात
जम्मू में तीन दिनों में यह तीसरी आतंकी हमला है, पहले रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी जिसमें नौ यात्री मारे गए थे। फिर कठुआ में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। इसके बाद डोडा में पुलिस नाके पर हमला किया है।
कठुआ में सीआरपीएफ जवान हुआ बलिदान, दो आतंकी ढेर
शिवखोड़ी की घटना को लेकर सेना अभी सुरक्षा को और मजबूत करने की योजना बना ही रही थी कि आतंकियों ने एक दिन बाद ही कठुआ में फायरिंग शुरू कर दी। कठुआ में ये फायरिंग तहसील हीरानगर के सोहल इलाके में की गई। आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी। सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आंतकियों को मार गिराया गया है। इस दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया।
डोडा में आतंकी हमले में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ घायल
कठुआ के बाद मंगलवार देर रात डोडा में भी आतंकी हमला हुआ है। इस बार आतंकियों ने सेना तथा पुलिस के संयुक्त नाके को निशाना बनाया। आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इस हमले में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। छत्रगलां टॉप का यह इलाका जिला कठुआ और जिला डोडा की तहसील भद्रवाह की सीमा पर स्थित है। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। आतंकियों की तलाश के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें 👉:J&k के रियासी में आतंकी हमला, फायरिंग के बाद बेकाबू बस खाई में गिरी, 9 यात्रियों की मौत, 33 घायल
रियासी में बस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत
मोदी सरकार के शपथ के दिन रियासी जिले के कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। इसमें ड्राइवर को गोली लगी। बस खाई में गिरी। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 41 घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया।
रियासी पुलिस ने आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसके अलावा चश्मदीदों के खुलासे और बताए गए हुलिए के आधार पर एक आतंकी का स्केच भी तैयार किया गया है।