धामी सरकार के तीन साल पूरे: प्रदेशभर में जश्न, उपनल, संविदा कर्मियों, छात्रों, स्थानीय ठेकेदारों को सीएम ने दिया तोहफा

उत्तराखंड में धामी सरकार के 3 साल के जश्न से रोजगार की तीन गारंटी निकली हैं। मुख्यमंत्री धामी ने रोजगार, स्वरोजगार, छात्रों, संविदा कर्मियों से जुड़े कई मुद्दों पर अहम घोषणाएं की है।

  • उपनल व संविदा कर्मचारी को नियमित करने के लिए ठोस नीति बनाई जाएगी।
  • स्थानीय ठेकेदारों को सरकारी कामों में 10 करोड़ के काम दिए जाएंगे
  • प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनेगी।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार ने अपने तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस ऐतिहासिक अवसर को प्रदेशभर में सेवा और विकास के संकल्प के साथ मनाया गया। उत्तराखण्ड के सभी जनपदों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। इन शिविरों में स्वास्थ्य जांच, पेंशन योजनाएं, स्वरोजगार सहायता, शिक्षा से जुड़े लाभ और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं दी गईं।

धामी सरकार के तीन साल पूरे

मुख्यमंत्री द्वारा सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में फिट इंडिया, फिट उत्तराखण्ड रन और साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री का एक अलग ही रंग देखने को मिला, जब वे युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आए। न केवल उन्होंने साइकिल चलाई, बल्कि मैदान में उतरकर युवाओं के साथ पुशअप्स भी लगाए। यह दृश्य युवाओं में जोश भरने वाला था, जहां मुख्यमंत्री ने खुद फिटनेस का संदेश देते हुए प्रदेश के नौजवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।

सीएम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

देहरादून में मुख्यमंत्री ने एक विशाल रोड शो में भाग लिया। सड़कों पर उमड़े जनसैलाब ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। पूरे शहर में उत्साह और उल्लास का माहौल था, जहां लोग अपने मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और अपनी सरकार के प्रति उनके विश्वास के लिए आभार जताया।

सीएम ने जनसभा को किया संबोधित 

इस भव्य आयोजन के बाद मुख्यमंत्री ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्यकाल केवल योजनाओं की घोषणाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस कार्यों के जरिए जनकल्याण को साकार करने का प्रयास किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों, युवाओं, उपनल और संविदाकर्मियों के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह तीन साल जनता की सेवा में समर्पित रहे। हमने प्रदेश के विकास, युवाओं के भविष्य, महिलाओं के सशक्तिकरण और किसानों की समृद्धि के लिए नीतिगत फैसले लिए हैं। उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के हमारे संकल्प को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड केवल भौगोलिक सीमाओं से नहीं बंधा, बल्कि यह एक सांस्कृतिक, सामाजिक और भावनात्मक एकता का प्रतीक है। उन्होंने क्षेत्रवाद और जातिवाद जैसी संकीर्ण मानसिकताओं को नकारने और उत्तराखण्ड के विकास में एकजुट होकर योगदान देने की अपील की।

ये भी पढ़ें 👉:धामी सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर चमोली जनपद में लगा जन सेवा शिविर

जनता ने दूसरी बार सरकार बनाकर मिथक तोड़ा

सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता ने दूसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाकर मिथक तोड़ा है। उसी की बदौलत डबल इंजन की सरकार आज प्रदेश में चौमुखी विकास कर रही है। उत्तराखंड पर्यटन और वेटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत कमी आई है। उत्तराखंड में सरकार ने सभी के सहयोग से हर चुनौती को पर पाया है। सरकार ने नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए देश का पहला कठोर नकल रोधी कानून लागू किया। जट सत्र में सरकार ने भू- कानून भी पारित किया।

सीएम धामी ने की ये तीन घोषणाएं

मुख्यमंत्री धामी ने रोजगार, स्वरोजगार, छात्रों, संविदा कर्मियों से जुड़े कई मुद्दों पर अहम घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक डिग्री प्राप्त युवाओं को उत्तराखंड सरकार आर्थिक सहायता देगी। एक समर्पित मंच के माध्यम से उनके रोजगारपरक कौशल को विकसित करने लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए,उत्तराखंड सरकार एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी। उपनल एवं संविदाकर्मियों को नियमित नियुक्ति के लिए शीघ्र ही एक ठोस नीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा, 10 करोड़ रूपये तक के सरकारी कार्य प्रदेश के स्थानीय ठेकेदारों को ही दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें 👉:धामी सरकार 2.0 के तीन साल: सीएम ने किया फिट इंडिया रन का फ्लैग ऑफ, पुश-अप्स लगाकर दिया फिटनेस का संदेश

‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’ का विमोचन

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की विकास पुस्तिका ‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’ का विमोचन किया। इसमें सरकार द्वारा 03 साल में जनहित में लिये गये फैसले, योजनाएं और उपलब्धियां शामिल की गई हैं। ‘देवभूमि रजत उत्सव-संकल्प से सिद्धि’ कैलेण्डर का डिजिटल विमोचन और कंटेंट क्रिएटर कंपीटिशन का डिजिटल शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

लाभार्थियों को बांटे चेक, बच्चों को किया सम्मानित 

कार्यक्रम के दौरान बाल भिक्षावृति निवारण प्रयास के अन्तर्गत इंटेन्सिव केयर सेंटर साधूराम इण्टर कॉलेज देहरादून में प्रवेशरत शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े 13 बच्चों को सम्मानित किया गया। लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के तहत अधिग्रहित की गई भूमि के भू स्वामियों को अनुग्रह अनुदान के रूप में कुल ₹10 करोड़ की धनराशि वितरित की गई। अटल आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने चेक और चाबी सौंपी। राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया और सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये।

सभी जनपदों में किया गया सजीव प्रसारण

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सभी जनपदों में सजीव प्रसारण किया गया। जनपदों और ब्लॉक स्तर तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविरों और शिविरों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का लाभान्वित किया गया। प्रभारी मंत्रियों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी बतौर मुख्य अतिथि जनपद स्तरीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।