वायुसेना दिवस आज, PM, सीएम योगी, सीएम धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दी बधाई

आज वायुसेना का  91वें स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। बमरौली एयरफोर्स स्टेशन पर परेड की सलामी एयर चीफ मार्शल वीएस चौधरी ने ली। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीएस अनिल चौहान शामिल हुए। परेड के दौरान वायु सेना प्रमुख ने भारतीय वायु सेवा के नए झंडे का भी अनावरण किया।


Indian Air Force Day 2023 Live Parade in Bamrauli, IAF Air Show In Prayagraj News Updates

भारतीय वायु सेना (IAF) के प्रमुख एयर चीफ वीआर चौधरी ने कहा, ‘हमने अग्निवीरों के पहले बैच और महिला अग्निवीरों सहित उसके बाद के बैचों को सफलतापूर्वक शामिल किया है। इस वर्ष भारतीय वायु सेना ने दुनिया भर में आठ सैन्य अभ्यास किए।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायु सेना दिवस के अवसर पर बधाई दी। पीएम ने कहा कि वायु सैनिकों की महान सेवा और त्याग हमारे आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायु सेना स्थापना दिवस पर सभी भारतीय वायु सेना कर्मियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि माँ भारती के वीर सपूतों ने वीरता, साहस और पराक्रम का जो स्वर्णिम इतिहास रचा है, उस पर हम सभी को गर्व है।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दी बधाई

राज्यपाल Lt Gen गुरमीत सिंह ने राष्ट्र की रक्षा में अहम योगदान देने वाली, भारतीय वायु सेना के स्थापना दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय वायु सेना का गौरवमयी इतिहास, हमें शक्ति, देशभक्ति, और साहस सिखाता है।

सीएम धामी ने भी दी बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वायु सेना दिवस के अवसर पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ भारती की रक्षा हेतु सदैव समर्पित, अदम्य साहस एवं अद्वितीय शौर्य की प्रतीक भारतीय वायु सेना के स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं। अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण भाव से देश की सेवा करने वाले गगन प्रहरियों की वीरता, पराक्रम और देशभक्ति को नमन !