इस साल 19,436 पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार 

विश्व धरोहर फूलों की घाटी शीतकाल के लिए बंद कर दी गई है। घाटी में वन्य जीवों की सुरक्षा को देखते हुए पांच ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। फूलों की घाटी हर साल एक जून को खोली जाती है और 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाती है।

शीतकाल के लिए बंद हो गई फूलों की घाटी

बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे घाटी को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। इस साल अभी तक घाटी में 19,436 पर्यटक पहुंचे जिसमें 330 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। इससे पार्क प्रशासन को 39 लाख 39 हजार 250 रुपये की आय प्राप्त हुई है।

फूलों की घाटी की वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि इस साल घाटी में पर्यटक अच्छी तादात में पहुंचे हैं। इससे विभाग को अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ है। घाटी में वन्य जीवों की सुरक्षा को देखते हुए पांच ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। विभाग की टीम समय-समय पर घाटी का निरीक्षण करने के लिए जाती रहेगी।