Nainital जनपद में कैंचीधाम के समीप गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भवाली–कैंचीधाम मार्ग पर शिप्रा नदी के पास एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि 6 घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब साढ़े नौ बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो, जो भवाली से कैंचीधाम की ओर जा रही थी, कैंचीधाम से लगभग एक किलोमीटर आगे शिप्रा नदी के पास खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई।
रेस्क्यू के दौरान वाहन में सवार कुल 9 लोग घायल अवस्था में पाए गए। सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) भवाली पहुंचाया गया। घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी के रूप में हुई है।
चिकित्सकों ने उपचार के दौरान तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया, जिनमें एक किशोरी भी शामिल है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
मृतकों का विवरण
1. गंगा देवी पत्नी भूप राम उम्र 55 वर्ष,
2. बृजेश कुमारी पत्नी राहुल पटेल उम्र 26 वर्ष निवासीगण ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली,
3. नैंसी गंगवार पुत्री जयपाल सिंह गंगवार निवासी पीलीभीत बरेली उम्र 24 वर्ष,
घायलों का विवरण
1. ऋषि पटेल उर्फ यूवी पुत्र राहुल पटेल उम्र 7 वर्ष,
2. स्वाति पत्नी भूप राम उम्र 20 वर्ष,
3. अक्षय पुत्र ओमेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष
4. राहुल पटेल पुत्र भूप राम उम्र 35 वर्ष, निवासीगण ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली,
5. करन उर्फ सोनू पुत्र जितेंद्र निवासी गुजरात उम्र 25 वर्ष,
6. ज्योति पत्नी करन निवासी गुजरात उम्र 25 वर्ष,
