Chamoli: प्रशिक्षु शिक्षकों ने की प्राथमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण की मांग

उत्तराखंड के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से 2 वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण पूर्ण तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा( टी ई टी ) पास करने वाले प्रशिक्षुओं ने की प्राथमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण की माँग।

प्रशिक्षित युवा बेरोजगारों का कहना है हाल ही में 2900 पदों पर शिक्षक भर्ती के चार बार की काउंसिलिंग पूर्ण होने के बाद भी लगभग 800 पद रिक्त पड़े हैं और पहाड़ों में शिक्षकों की कमी निरंतर बनी हुई है। इस बार चौथे बैच से करीब 500से 600 प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया है।

उनका कहना है शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रशिक्षित युवा बेरोजगारों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण का वादा किया था,जिस पर अभी तक कोई उचित कार्य नहीं हो पाया है। इधर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की बेचैनी बढ़ती जा रही है वे अपने भविष्य के प्रति काफी चिंतित हैं ।

ये भी पढ़ें 👉:Doiwala: बालवाटिका कक्षा के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने में निपुण होंगी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

डायट गौचर चमोली से 38 योग्य युवा प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है वे सभी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।