Transfer: उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, रातों रात बदले कई जिलों के डीएम, हिमांशु खुराना की जगह इनको मिली चमोली की कमान 

Uttarakhand IAS PCS Transfer List: उत्तराखंड में कई आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई जिलों के जिलाधिकारी तो कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी बदल दिए हैं।

बुधवार देर रात शासन ने 45 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की। इनमें 37 आईएएस, एक आईएफएस, सचिवालय सेवा का एक और छह अधिकारी प्रांतीय सिविल सेवा से हैं। जिसमें कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों को लाया गया है तो कई अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियों से हटाया भी गया है।

कई जिलों के डीएम और सीडीओ बदले 

देहरादून डीएम सोनिका के बदले सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है और धीराज गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है। इसके अलावा आशीष भटगई को बागेश्वर का डीएम और आलोक पांडे को अल्मोड़ा का डीएम बनाया गया है। वहीं आकांक्षा कोंडे को हरिद्वार का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है।

दीपक सैनी चमोली सीडीओ बने

अभिनव शाह को देहरादून का सीडीओ, दीपक सैनी को चमोली का सीडीओ, दिवेश शाशनी को अल्मोड़ा का सीडीओ, सुंदर लाल सेमवाल को उत्तरकाशी, गिरीश गुणवंत को पौड़ी का सीडीओ बनाया गया है। वहीं प्रकाश चंद को निदेशक समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा रामदत्त पालीवाल को मंडी परिषद का डायरेक्टर बनाया गया है।

चमोली के नए डीएम संदीप तिवारी

आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का पदभार सौंपा गया है। यह पदभार देख रही रीना जोशी को अपर सचिव कार्मिक व सिंचाई के पद पर भेजा गया है। आईएएस संदीप तिवारी को जिलाधिकारी चमोली के पद पर स्थानांतरित किया गया है। यह पदभार देख रहे हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई के पद पर भेजा गया है।

दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी 

वहीं कुंमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली। प्रमुख सचिव आर के सुधांशु से राजस्व विभाग हटाया गया। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, सचिव श्रम, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवम सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड हटाया गया। सचिव शैलेश बगोली से उच्च शिक्षा हटाया गया। सचिव रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा और आयुष एवम आयुष शिक्षा दी गई। सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय से सचिव आयुष हटाया गया ।सचिव श्रम की जिम्मेदारी दी गई।

 

सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव अल्प संख्यक कल्याण की दी गई जिमेदारी। सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को आयुक्त आबकारी बनाया गया। सचिव विनय शंकर पांडेय से एम डी सिडकुल, आयुक्त उद्योग, मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्राम्य उधोग की जिमेदारी हटाई गई। सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय को सचिव राजस्व बनाया गया। सचिव सी रविशंकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाड़ा की जिम्मेदारी वापस ली गई। आईएएस धीराज गबर्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास, अपर सचिव पीडब्ल्यूडी बनाया गया। आईएएस सोनिका को अपर सचिव सहकारिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की जिम्मेदारी मिली। आईएएस बंशीधर तिवारी से डीजी शिक्षा का पदभार हटाया गया