देहरादून, 25 अप्रैल 2025 – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमवती नंदन बहुगुणा की 106वीं जयंती पर आज राजपुर रोड स्थित एमडीडीए परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, और भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा, “हेमवती नंदन बहुगुणा जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा, लेकिन वे हिमालय की तरह अडिग और अचल रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए। आज पूरा उत्तराखंड उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। वे हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।”
पूर्व मुख्यमंत्री और बहुगुणा जी के पुत्र विजय बहुगुणा ने कहा, “यह किसी भी जनसेवक के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती है कि जब वह इस दुनिया में न हो, तब भी लोग उन्हें याद करें। मैं मुख्यमंत्री और सभी नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस अवसर पर पधारकर हमारे आदरणीय पिता को श्रद्धांजलि दी। उनका जीवन राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित था, और हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।”
इस मौके पर अनेक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी हेमवती नंदन बहुगुणा जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी