US New President: अमेरिका में ट्रंप की ऐतिहासिक जीत…पीएम मोदी ने इस खास अंदाज में दी बधाई

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे भी जारी रखेंगे। दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी।

America Election Results 2024: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया। उन्होंने कमला हैरिस को हराते हुए राष्ट्रपति चुनाव को जीत लिया है। इस जीत के साथ ही वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने 277 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं। जबकि कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान लोग इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों को चुनते हैं। इनकी संख्या 538 है। चुनाव जीतने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है।

डोनाल्ड ट्रंप की इस ऐतिहासिक जीत पर पूरी दुनिया से बधाई मिल रही है । पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने ट्रंप को दी जीत की बधाई

राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।’

मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है”

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने इस दौरान कहा कि उन्होंने ऐसा जोश और जश्न कभी नहीं देखा। यह पल शानदार है। उन्होने कहा, “मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है। हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। सभी स्विंग स्टेट भी हमारे साथ रहे। अब मेरा हर पल अमेरिका के लिए रहेगा। हम मिलकर अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे। ये जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय रही। अमेरिका ने मुझे अभूतपूर्व जनादेश दिया।” उन्होंने इस दौरान अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही चुनाव में उनके लिए काम करने वालों की मेहनत का भी जिक्र किया।

एलन मस्क का जताया आभार 

इस बीच उन्होंने अरबपति कारोबारी एलन मस्क का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि वह एलन मस्क से प्यार करते है और उनके समर्थन के लिए आभार जताते हैं। ट्रंप ने मस्क की संचार व्यवस्था स्टारलिंक का जिक्र किया और नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ प्रभावितों की मदद से जुड़ा किस्सा सुनाया। ट्रंप ने कहा कि मस्क की वजह से ही नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली।

बता दें कि ट्रम्प ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हें चुनाव हारने के बाद फिर से राष्ट्रपति पद मिला है। क्लीवलैंड ने 22वें और 24वें राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला था। वह 1885 से 1889 तक और फिर 1893 से 1897 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे। व्हाइट हाउस में ट्रम्प की वापसी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनके शपथ ग्रहण के बाद होगी।