नई दिल्ली : उत्तराखण्ड लोक मंच द्वारा आंध्रा एसोसिएशन लोधी रोड में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड की दो महान विभूतियों जिसमें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित विश्व विख्यात निशानेबाज और कोच जसपाल राणा एवं दिल्ली पुलिस से सेवानिर्वित हुए राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित इनकाउंटर स्पेशलिस्ट ललित मोहन नेगी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह को आयोजित करने का श्रेय प्रमुख रूप से प्रसिद्ध समाजसेवी बृजमोहन उप्रेती को जाता है।
जसपाल राणा वैश्विक स्तर के एक उत्कृष्ट निशानेबाज हैं, जिन्होंने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में 6 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक, विश्व कप में 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक और विश्व प्रतियोगिताओं में स्वर्ण सहित कई पदक जीतने का श्रेय दिया है। यही 2024 के ओलंपिक खेलों में भारतीय तीरंदाजी टीम ने उनके नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्हें भारत के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री और द्रोणाचार्य पुरस्कार भी मिल चुके हैं। वहीं सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त ललित मोहन नेगी को दिल्ली पुलिस में ईमानदार और बहादुर अधिकारी व इनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाना जाता रहा है,। उन्होंने अपनी पुलिस सेवा के दौरान 33 मुठभेड़ों में पाकिस्तानी आतंकवादियों सहित 47 आतंकवादियों और गैंगस्टरों को मार गिराया था। जब इन दोनों असाधारण व्यक्तित्वों को सम्मान के तौर पर पुष्पमाला, शॉल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया तो सभागार में प्रत्येक व्यक्ति ने कृतलध्वनि से उनका अभिनंदन किया।
इस बीच पर्वतीय कला संगम ग्रुप ने भगवत मनराल के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभागार में समा बांध दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत गीत हम छौ उत्तराखंडी….पर हर एक व्यक्ति गीत में रचकर बसकर झूमता दिखा।
बता दें कि ललित मोहन नेगी अपने इस योगदान के अलावा पौड़ी गढ़वाल में अपने पैतृक गांव कोलागढ़ में एक ड्राइवर और पैरामेडिक के साथ सभी जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एक पूर्ण विकसित एम्बुलेंस का संचालन भी कर रहे है। जिससे उनके गांव के साथ-साथ आस पास के गांव के लोगो की भी स्वास्थ्य सुविधा में सहायता हो रही है। इससे पता चलता है कि वे अपने पहाड़ के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं। उनके इस कार्य की पूरे उत्तराखंड में चर्चा है।
समारोह में उत्तराखंड के अन्य प्रमुख व्यक्तित्व पूर्व डीजीपी तटरक्षक और वर्तमान में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेंद्र सिंह, डीआईजी (भर्ती) सीआईएसएफ मनोज ध्यानी, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह नेगी (एसएचओ) संदीप शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता और दिल्ली उच्च न्यायालय बार काउंसिल के महासचिव, एनबीटी से क्राइम पत्रकार श्री खाती, पार्षद श्री पंवार और गीता रावत पूर्व पार्षद, विनोद नागर, यूके नेशन न्यूज के संपादक सुनील नेगी, चारु तिवारी, व्योमेश जुगरान, चंद्र मोहन पपनै हरीश रावत सभी पत्रकार, अनिल नेगी, सचिव गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब, संस्कार फिल्म के कलाकार सह निर्माता राजेश मालगुडी, बृज रावत और राजू नेगी के अलावा संजय नौडियाल, संजय चौहान, प्रताप थलवाल, उदय ममगाईं, प्रेम चंद्र, राकेश रावत, पृथ्वी सिंह रावत, सुखदेव रावत, विजय गुसाईं, श्रीमती प्रेमा धोनी, श्रीमती बबली ममगाई, प्रभा बिष्ट, बबिता नेगी, आदि अनेकों उत्तराखंड प्रेमी शामिल रहे।
इस मौके पर जसपाल राणा ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने पिता नारायण सिंह राणा और अपने प्रशंसकों, आम जनता को दिया। उन्होंने इस भव्य कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजकों बृजमोहन उप्रेती, संदीप शर्मा और उत्तराखंड प्रेमी जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पवन मैठाणी और बृज मोहन वेदवाल ने संयुक्त रूप से कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम के अंत में दिल्ली और एनसीआर से पहुंचे समाज के विभिन्न वर्गों के सैकड़ों लोगों ने उत्तराखंड के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया ।