वॉलीबाल टीम में PG कॉलेज कर्णप्रयाग के दो छात्रों का चयन 

अनुराग नेगी और वेदांत टाकुली को नार्थ-जोन टीम में जगह मिली है और अमन का अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया है।


कर्णप्रयाग। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की वॉलीबाल टीम नार्थ-जोन अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता के लिए कर्णप्रयाग महाविद्यालय से दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

अनुराग और वेदांत का नार्थ-जोन टीम में चयन 

क्रीड़ा प्रभारी डाॅ. वीआर अंथवाल ने बताया कि अनुराग नेगी और वेदांत टाकुली को नार्थ-जोन टीम में जगह मिली है और अमन का अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया है।

ये भी पढ़ेंUKPSC JE भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी, इस दिन से होंगे पेपर

प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने चयन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की वालीबॉल टीम श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय वालीबॉल फाइनल की उपविजेता टीम भी रही है। यह मैच इस साल 18 नवंबर को अगस्त्यमुनि चमोली में खेला गया था। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी ये विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।