UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) साल में दो बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा आयोजित करता है। पहला सेशन जून में और दूसरा सेशन दिसंबर में आयोजित किया जाता है। एनटीए ने आज अगले साल होने वाले यूजीसी नेट सेशन-1 की एग्जाम डेट जारी कर दी है।
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट सेशन-1 की परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। फिलहाल, एनटीए ने अभी तक यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा पंजीकरण तिथियों की घोषणा करेगा। यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा की तारीखें अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
National Testing Agency(NTA) releases Examination Calendar for Academic Year 2024-25 for some major examinations. pic.twitter.com/3m5BXaVzUY
— National Testing Agency (@NTA_Exams) September 19, 2023
परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी। यूजीसी नेट परीक्षा में इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टिपल चॉइस प्रश्न होते हैं। पेपर के बीच में किसी तरह का कोई ब्रेक नहीं मिलता।