UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में परेड ग्राउंड के बाहर स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं का धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाने देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह धरना स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन बेरोजगार युवाओं ने जिला प्रशासन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, और आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया। युवा सीबीआई जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें 👉:UKSSSC Paper Leak: बेरोजगारों को समर्थन देने पहुंचे करन माहरा, भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राएं का भविष्य हमारे लिए प्राथमिकता है और राज्य सरकार युवाओं के करियर को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन से चार सालों में पच्चीस हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियां हुई हैं, जो सरकार की ईमानदार मंशा का प्रतीक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि विरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त कानून लागू किया गया है और किसी भी इनपुट पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि जांच का दायरा अब पूरे प्रदेश के हर सेंटर तक बढ़ा दिया गया है और एक विशेष एसआईटी गठित कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।