UKSSSC Paper Leak: राजधानी की सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा, परीक्षा रद्द और CBI जांच की मांग

UKSSSC Paper Leak:  उत्तराखंड में एक बार फिर पेपर लीक मामले ने युवाओं को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले हजारों की संख्या में युवाओं ने ‘पेपर चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया।

दरअसल, बीते रविवार को UKSSSC की स्नातक स्तरीय पटवारी, vdo भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला सामने आया। यूकेएसएसएससी की परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे से प्रदेश के 445 केंद्रों में आयोजित हुई। लेकिन बेरोजगार संघ का दावा है कि परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद ही 11:35 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया।

 

संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा, हरिद्वार के एक केंद्र से पेपर लीक हुआ है। इससे पेपर की गोपनीयता भंग हुई है। इतना ही नहीं जो पेपर बाहर आया था और परीक्षा में अभ्यर्थियों के मिले पेपर का मिलान किया गया तो कई प्रश्न मिल रहे थे। कहा, प्रदेश भर से युवाओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा था कि प्रदेश वर्तमान में आपदा से प्रभावित है। ऐसे में 21 सितंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर आयोग के अध्यक्ष से भी संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी। लेकिन युवाओं की इस बात को पूरी तरह से अनदेखा किया गया।

 

वहीं पेपर लीक से गुस्साए प्रदेश भर के युवाओं ने सोमवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। युवाओं का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि पेपर शुरू होते ही आधे घंटे के बाद तीन पन्ने लीक हो गए और आयोग कह रहा है कि पेपर लीक नहीं हुआ। युवाओं ने इसको लेकर सीबीआई जांच की मांग की।

वहीं उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि जब तक सरकार सीबीआई जांच की मांग को पूरा नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा। इस बार बेरोजगार संघ ने आंदोलन को सचिवालय कूच की जगह परेड ग्राउंड के पास शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की रणनीति पर काम किया।