जोशीमठ में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, चार घायल

देर रात हुआ सड़क हादसा,

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन

एक की मौत, चार घायल

रिपोर्ट -सोनू उनियाल 

चमोली। सोमवार रात्रि को जोशीमठ प्रखंड के सलूड डूंगरा मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस को मिली सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर देर रात्रि तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया।

एक युवक की मौके पर ही मौत

घटना मे एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया, जहाँ से एक गंभीर घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

 

बता दें कि एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों के बीच 02 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया, जबकि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिसके शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इसके अतिरिक्त 02 लोग सामान्य घायल थे जो स्वयं ही बाहर आ गए थे।

सलूड डूंगरा गांव के निवासी थे सभी लोग

घटना मे शरण सिंह की दर्दनाक मौत हुई है जबकि सोभन चौहान,संदीप चौहान,सौरभ चौहान, व किशोर चौहान घायल हुए है। सभी लोग सलूड डूंगरा गांव के निवासी थे और जोशीमठ से अपने घर जा रहे थे।