USNagar: खटीमा में लहराया उत्तराखंड का सबसे ऊंचा तिरंगा, सीएम ने किया लोकार्पण

USNagar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खटीमा नगर में उत्तराखंड के सबसे ऊंचे तिरंगे ध्वज का लोकार्पण किया। खटीमा के कंजाबाग तिराहे में स्थापित राष्ट्रीय ध्वज की ऊंचाई 65 मीटर यानी लगभग 213 फीट रखी गई है। राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण लगभग 47 लाख 82 हजार की लागत से लघु सिंचाई विभाग द्वारा किया गया है।

 

इससे पूर्व मेलाघाट इलाके में 20 करोड़ 89 लाख की लागत से निर्मित होने वाले खटीमा-मेलाघाट राज्य मार्ग संख्या 107 के पुनर्निर्माण के कार्यों की विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया गया। हंस फाउंडेशन की 09 एंबुलेंस को भी सीएम धामी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह ध्वज हर नागरिक को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करेगा।