Uttarakhand: मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना की और दोनों पवित्र स्थानों में 5 करोड़ का दान दिया। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड की उन्नति के लिए धामी सरकार की तारीफ की और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताई।
Chardham Yatra 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी शुक्रवार को कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे। मुकेश अंबानी सुबह करीब 8:00 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह 8:30 बजे हेलिकॉप्टर से बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए रवाना हुए।
बद्री केदार में अंबानी ने की विशेष पूजा
केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मुकेश अंबानी का यहां पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया, इसके बाद शॉल ओढ़ाकर मुकेश अंबानी का अभिनंदन किया गया। गुरुकुल के छात्रों ने धाम पहुंचने पर अंबानी का मंत्र उच्चारण से स्वागत किया।
मंदिर समिति को दिए 10 करोड़ दान
जिसके बाद बद्रीधाम और केदारनाथ धाम में दर्शन कर अंबानी ने यहां पर विशेष पूजा अर्चना की। अंबानी ने दोनों धामों के लिए केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति को 5-5 करोड़ रुपए दान किए।
धामी सरकार की जमकर तारीफ की
इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की उन्नति के लिए धामी सरकार की जमकर तारीफ की और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताई। बता दें कि उत्तराखंड में स्थित इन दोनों ही धामों में अंबानी की विशेष आस्था है, हर साल वह इन धामों पर पहुंच आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और करोड़ों रुपए दान देते हैं।
वहीं श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया की अंबानी द्वारा दान की गई राशि से तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार किया जा सकेगा।