Uttarakhand: 23 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, वसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर राजदरबार में हुई तिथि घोषित, 7 अप्रैल को गाडू घड़ा यात्रा 

Uttarakhand: सनातन धर्म के प्रमुख चारधामों में एक भू-बैकुंठ भगवान श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को सुबह 6.15 बजे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट हर साल अक्षय तृतीया पर खोले जाते हैं, जिसकी घोषणा हर साल वसंत पंचमी पर की जाती है।

शुक्रवार को नरेंद्र नगर के राज दरबार में कई दशकों पुरानी परंपरा के अनुरूप एक भव्य समारोह में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल द्वारा महाराज मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली व ग्रहण नक्षत्रों की गणना के बाद बताया कि आगामी 23 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 6:15 में भगवान बद्री विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के के लिए खोल दिए जाएंगे तथा गाडू घड़ा यात्रा 7 अप्रैल से आरंभ होगी।

इससे पूर्व कुल पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल द्वारा गणेश पूजन नवग्रह पूजन सरस्वती पूजन एवं महाराज की जन्म कुंडली का अध्ययन कर उक्त घोषणा की गयी। महाराज मनुजेंद्र शाह द्वारा कपाट खोलने की तिथि की विधि व घोषणा करने के साथ ही भगवान बद्री विशाल के जयकारों से राज दरबार गुंजाय मान हो गया इससे पूर्व डिमर धार्मिक केंद्र पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ गाडू घड़ा राज परिवार के सुपुर्द किया गया।

80 वर्षीय राज गुरु महादेव नौटियाल ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन पहली बार उनके जीवन काल में बरसात हुई मौसम खराब होने के चलते कार्यक्रम स्थल भी बदलना पड़ा।खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे……