Uttarakhand Accident: कोटद्वार में दर्दनाक हादसा, बोलेरो पर गिरा बोल्डर, 2 की मौत, 6 घायल 

Uttarakhand Accident: कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही मैक्स पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और कोटद्वार के बेस अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों की पहचान सतबीर (20) और रविंद्र उर्फ मोटा (32) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल जनपद के रहने वाले थे। घायलों में पियूष, मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, देवेंद्र और दिनेश शामिल हैं।

पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। कोटद्वार सीओ निहारिका सेमवाल का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसलिए यात्रियों और वाहन चालकों से अपील है कि सावधानीपूर्वक आवाजाही करें. मौसम की जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा करें।