Uttarakhand Accident: टिहरी में दर्दनाक हादसा, स्कूल से लौट रहे मासूम बच्चों पर गिरा पेड़, दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Uttarakhand Accident:  टिहरी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्‍कूल से घर लौट रहे बच्‍चों पर पेड़ गिर गया। हादसे में दो बच्‍चों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत पिलखी नैल के पास एक पेड़ गिरने से स्कूल से घर आ रहे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। मौत की सूचना के बाद बच्‍चों के घर में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand Accident: बदरीनाथ NH पर दर्दनाक हादसा, ट्रक ने हेमकुंड साहिब से लौट रहे सिख श्रद्धालुओं की बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

मृतक बच्‍चों के नाम

1- आरभ बिष्ट पुत्र दरमियान सिंह, उम्र 16 वर्ष, ग्राम नेल, पिलखी, कक्षा 10, GIC घुमेटीधार

2- मानसी पुत्री ईश्वर सिंह, उम्र 14 वर्ष, ग्राम नेल पिलखी, कक्षा 9, GIC घुमेटिधार