Uttarakhand BJP Jila Adhyaksh: उत्तराखंड में बीजेपी जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो चुका है। भाजपा ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी की। सिद्धार्थ अग्रवाल को फिर देहरादून महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम उत्तराखंड दौरे पर हैं। उनके देहरादून पहुंचते ही सोमवार को जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर मंथन हुआ और साथ ही उत्तराखंड में जिलाध्यक्षों की घोषणा हुई। पार्टी ने इस बार कुछ नए चेहरे को मौका दिया गया तो कुछ पुराने चेहरों को फिर से रिपीट किया गया।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई संगठन की टीम में देहरादून महानगर, देहरादून ग्रामीण, पिथौरागढ़, नैनीताल और उधम सिंह नगर में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में पुराने चेहरे को रिपीट किया है। वहीं बाकी सभी जिलों में अभी तक नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।
उत्तराखंड बीजेपी जिलाध्यक्षों की लिस्ट
देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल
नैनीताल से प्रताप सिंह बिष्ट
चंपावत से गोविंद सावंत,
देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह,
ऋषिकेश से राजेंद्र तड़ियाल
कोटद्वार से राजगौरव नोटियाल को जिम्मेदारी दी गई है।
उत्तरकाशी में नागेंद्र चौहान,
पिथौरागढ़ में गिरीश जोशी,
अल्मोड़ा में महेश नयाल,
बागेश्वर में प्रभा गड़िया,
टिहरी में उदय रावत,
पौड़ी में कमल किशोर रावत,
रुद्रप्रयाग में भारत भूषण भट्ट,
चमोली में गजपाल बर्तवाल को अध्यक्ष बनाया गया है।
उद्यमसिंहनगर में कमल जिंदल
हरिद्वार में आशुतोष शर्मा
रुड़की में डॉ. मधु,
काशीपुर में मनोज पाल को अध्यक्ष बनाया गया है।
ये भी पढ़ें 👉:राजभवन में आयोजित तीन दिवसीय वसंतोत्सव का समापन, राज्यपाल ने विजेताओं को किया सम्मानित
संगठन का कहना है कि यह बदलाव आगामी चुनावों की रणनीति का हिस्सा है और पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने के लिए किया गया है।