Uttarakhand Board Exam: 21 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 2 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी हैं। जारी की गई समय-सारणी के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक चलेंगी।

एक शिफ्ट में होगी परीक्षा

कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है, इसमें हाईस्कूल के लिए कुल 112679 छात्र और इंटर के लिए कुल 103442 छात्र शामिल है।

प्रैक्टिकल परीक्षा इस दिन से शुरू

उत्तराखंड बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी, 2026 से किया जाएगा। यह परीक्षा 15 फरवरी, 2026 तक आयोजित कराई जाएगी।

प्रदेश में 1261 केंद्र बनाए

परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रदेश में कुल 1261 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें इस वर्ष 24 नए केंद्र जोड़े गए हैं। सुरक्षा और पारदर्शिता के लिहाज से बोर्ड ने केंद्रों का वर्गीकरण भी किया है:

कुल केंद्र: 1261

संवेदनशील केंद्र: 156

अति संवेदनशील केंद्र: 06 (हरिद्वार-4, पिथौरागढ़-1, अल्मोड़ा-1)

परीक्षा की रूपरेखा और तैयारी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान शांतचित्त रहने और अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है।

यह परीक्षा उत्तराखंड के छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर ही छात्र उच्च शिक्षा के लिए अपनी राह चुनेंगे। इसलिए, बोर्ड और प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को नकलविहीन और व्यवस्थित संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

Ankita Murder Case: CM धामी का बड़ा बयान, अंकिता के माता-पिता से बात करूंगा, हम हर जांच के लिए हैं तैयार, कोई दोषी नहीं बचेगा