Uttarakhand Cabinet: धामी मंत्रिमंडल में कोकून की नई एमएसपी को मिली मंजूरी, जानें नए दाम

Uttarakhand Cabinet: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सिर्फ एक प्रस्ताव पर मुहर लगी है।बैठक में रेशम विभाग द्वारा तैयार किए गए कोकून (रेशम के कीड़ों के खोल) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।

बता दें कि इस साल रेशम विभाग ने कोकून की नई एमएसपी का प्रस्ताव तैयार किया था, जिस पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई है। अब प्रदेश में उत्पादित कोकून की कीमतें पिछले साल की तुलना में अधिक मिलेंगी, जिससे रेशम किसानों को आर्थिक बल मिलेगा और इस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

कोकून की नई एमएसपी 

  • ए ग्रेड के कोकून की कीमत 400 से बढ़ाकर 440 रुपए प्रति किलो की गई।
  • बी ग्रेड के कोकून की कीमत 370 से 395 रुपए प्रति किलो की गई।
  • सी ग्रेट के कोकून की कीमत 280 से 290 रुपए प्रति किलो की गई।
  • डी ग्रेट के कोकून की कीमत 230 से बढ़कर 240 रुपए प्रति किलो की गई।

ये भी पढ़ें 👉 👉 👉:Accident: टिहरी में दर्दनाक हादसा, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौत, कई घायल

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में एक ही प्रस्ताव पर मुहर लगी है। जिसमें कृषि विभाग के तहत सिल्क के कोकून की नई एमएसपी तय की गई है। हालांकि, हर साल कोकून की एमएसपी तय की जाती है, जिसके क्रम में इस साल भी कोकून की नई दरें तय की गई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल कोकून की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इससे प्रदेश में सिल्क के उत्पाद को बढ़ाने में मदद मिलेगी। वर्तमान समय में प्रदेश के दो जिलों देहरादून और बागेश्वर में मुख्य रूप से कोकून का उत्पादन किया जा रहा है। लेकिन सरकार के इस प्रोत्साहन से आने वाले समय में कोकून के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।