Goa Night Club अग्निकांड: उत्तराखण्ड के नागरिक भी प्रभावित होने की आशंका, सीएम धामी ने मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से की बात 

Goa Night Club अग्निकांड: गोवा के अरपोरा क्षेत्र में हुए Night Club अग्निकांड को लेकर प्राप्त मीडिया रिपोर्ट एवं स्थानीय स्तर की सूचनाओं के अनुसार, इस घटना में उत्तराखण्ड के कुछ नागरिकों के प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है। इस स्थिति को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से दूरभाष पर वार्ता कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की है।

 

मुख्यमंत्री ने गोवा सरकार से अनुरोध किया है कि यदि किसी भी प्रभावित व्यक्ति की पहचान उत्तराखण्ड निवासी के रूप में होती है, तो उनके परिजनों से तुरंत संपर्क स्थापित किया जाए तथा आवश्यक सहायता, विशेष रूप से पहचान, उपचार, सहायता राशि एवं अन्य औपचारिकताओं को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए। गोवा के मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी प्रभावितों को आवश्यक चिकित्सा एवं प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड सरकार के सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे घटना पर लगातार नजर रखें और यदि राज्य के किसी नागरिक के प्रभावित होने की पुष्टि होती है तो सम्बंधित के परिजनों को चिकित्सा, कानूनी, परामर्श सहित अन्य हर आवश्यक सहायता तत्परता से प्रदान की जाए।

Chamoli: नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में नंदानगर घाट के लखपत नेगी ने जीता गोल्ड मेडल, क्षेत्र में खुशी की लहर 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूर्ण संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। उत्तराखण्ड सरकार गोवा प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में है और घटना से जुड़ी अद्यतन जानकारी प्राप्त होते ही आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे।